scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • दीपों के त्योहार दिवाली के बारे में कितना जानते हैं आप? दीजिए इन सवालों के जवाब

दीपों के त्योहार दिवाली के बारे में कितना जानते हैं आप? दीजिए इन सवालों के जवाब

मिठाइयों, पटाखों और दीयों के साथ दिवाली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. बचपन में दिवाली के त्योहार से जुड़ी तमाम कथाएं हमने सुनी होंगी. चलिए आज इस दिवाली क्विज को खेलकर टेस्ट करें अपनी नॉलेज.

Happy Diwali Quiz

1. दिवाली नाम किस भाषा से लिया गया है?

संस्कृत

पाली

प्राकृत

इनमें से कोई नहीं

2. धनतेरस को और किस नाम से जानते हैं?

छोटी दिवाली

हरि दिवाली

भाई फोन्टा

धन त्रयोदशी

3. दिवाली किन दो संतों के आध्यात्मिक ज्ञान की याद में मनाई जाती है?

गुरु नानक और बुद्ध

बुद्ध और जीसस

वर्धमान महावीर और स्वामी दयानंद सरस्वती

इनमें से कोई नहीं

4. भगवान श्री कृष्ण ने दिवाली वाले दिन किस राक्षस का किया था वध?

नरकासुर

भण्डासुर

यक्ष

शकटासुर

5. छोटी दिवाली को और किस नाम से जाना जाता है?

हरि दिवाली

नरक चौदस

भाई दूजी

भाई फोन्टा

6. दिवाली का त्योहार कितने दिनों का होता है?

दो दिन

तीन दिन

पांच दिन

चार दिन

7. दिवाली के पहले दिन किस देवी की पूजा की जाती है?

देवी दुर्गा

देवी लक्ष्मी

देवी सरस्वती

देवी पार्वती

8. भारत के बाहर सबसे बड़ा दिवाली उत्सव कहां होता है?

लीस्टर, इंग्लैंड

मलेशिया

न्यू जर्सी, यूएसए

टोरंटो, कनाडा

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement