शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्री, ने धरती पर लौटने के बाद प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की. यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उनसे बात की थी. संसद में भी उनके सफल मिशन पर विशेष चर्चा हुई. इस बीच, पहाड़ों में भारी बारिश के कारण दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.