मुंबई में एक शख्स अपने एक कमरे में अवैध निर्माण का काम शुरू करता है. काम शुरू होते ही रिश्वत के लिए उसके घर के आगे पुलिस वालों की लाइन लग जाती है. एक दो नहीं बल्कि 36 पुलिसवालों ने उस ठेकेदार से घूस ली. इस दृश्य को उस ठेकेदार के दोस्त ने अपने कैमरे में कैद किया.