scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ो पर बर्फबारी, कहीं मस्ती तो कहीं आफत! देखें विशेष

पहाड़ो पर बर्फबारी, कहीं मस्ती तो कहीं आफत! देखें विशेष

जनवरी का महीना बीत रहा है, और बीतते जनवरी में पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है, दो तीन दिन पहले तक लग रहा था कि सर्दियां खत्म होने को हैं और इस बार सीजन में बर्फबारी न के बराबर हुई है, मगर सर्दियां फिर से लौटी हैं. गुजरता जनवरी भारी बर्फबारी की गवाही दे रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों से आई तस्वीरों से पता चल रहा है कि पहाड़ों पर इन दिनों अद्भुत छटा है. सबसे ज्यादा बर्फबारी जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड की गई है, वहां के तमाम हिल स्टेशन सफेद चादर से ढंक चुके हैं, भारी बर्फबारी के बीच तमाम इलाके जन्नत बन चुके हैं. इस बर्फबारी के मौसम का एनज्वॉय करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग घाटी में पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement