scorecardresearch
 
Advertisement

धुंध ने अपने रास्‍ते को भी बनाया अनजाना

धुंध ने अपने रास्‍ते को भी बनाया अनजाना

सुबह घर से निकलना हो या फिर शाम ढलने के बाद घर लौटना हो, इन दिनों सड़क पर चलते हुए सबकी रूह कांप रही है. वजह है घना कोहरा, जिसके आगे गाड़ियों की हेडलाइट्स क्या, सूरज की रोशनी भी बेअसर साबित हो रही है. कोहरे का कोहराम इतना बड़ा है कि जाने-पहचाने रास्तों पर भी या तो भटकने का खतरा है या फिर हादसों का खौफ..

Advertisement
Advertisement