scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्‍लीवासियों पर बढ़ा धुंध से खतरा

दिल्‍लीवासियों पर बढ़ा धुंध से खतरा

दिल्ली पर धुंध का सफेद साया आखिर क्यों है. इस पर बढ़चढ़कर  कयासबाजी हो रही है. पहले नीलम तूफान का असर बताया गया. फिर कहा गया कि प्रदूषण से ये हो रहा है. लेकिन अब शीला सरकार दूर की कौड़ी लेकर आई है. उसका कहना है कि पड़ोसी राज्यों में फसलें जलाने से दिल्ली में धुंध बढ़ गई है. वजहों पर अटकलबाजी हो रही है लेकिन पब्लिक का चलना फिरना दुश्वार हो गया है.

Advertisement
Advertisement