भारत ने फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने का ऐतिहासिक रक्षा समझौता किया है, जिसकी अनुमानित लागत 63,000 करोड़ रुपये है. यह सौदा सोमवार को नई दिल्ली में हुआ और इसे फ्रांस के साथ सबसे बड़ी हथियार खरीद डील माना जा रहा है.