नेपाल में लगातार हुई वर्षा के कारण बिहार के उत्तरी जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कोसी नदी में जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिसके बाद कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए. पिछले 24 घंटों में 5,50,000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और खगड़िया जैसे जिले प्रभावित हैं.