रामनवमी के पवित्र त्योहार पर भी सियासत हो रही है. बंगाल की सड़कों पर भक्ति से ज्यादा सियासत दिखी. जय श्रीराम के नारों के साथ शोभा यात्राएं निकली, वहीं टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी त्योहार की आड़ में महौल को बिगाड़ने की साजिश रच रही थी, लेकिन ममता बनर्जी ने उसे असफल कर दिया. देखें ये बुलेटिन.