प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दिवंगत माँ को गाली दिए जाने पर पहली बार विपक्ष पर पलटवार किया है. बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी माँ को अपशब्द कहे गए थे. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी उस माँ को जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है मेरी उस माँ को. आरजेडी कांग्रेस के मंच से भद्दी भद्दी गालियां दी गईं.' उन्होंने इसे करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान बताया.