कोलकाता कांड में अब जांच की अगली उम्मीद पॉलीग्राफ टेस्ट पर टिकी है. छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है. आरोपी संजय राॅय, संदीप घोष और चार डाक्टरों का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है. टेस्ट की इजाजत कोर्ट से मिल गई है. संदीप घोष से CBI वारदात की रात से जुड़े सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी. देखें...