कहा जाता है बीजेपी उस राज्य में तब तक मेहनत करना नहीं छोड़ती, जब तक उस राज्य को जीत नहीं लेती। दिल्ली के नतीजों ने भी गई बात दोहराई है और इस जज्बे के पीछे माने जाते पीएम मोदी के मंत्र माने जाते हैं. बीजेपी को मिला बहुमत बता रहा है कि दिल्ली के दिल में भी मोदी हैं. देखें ये स्पेशल शो.