इस एपिसोड में आपको बॉलीवुड की उन नामचीन हस्तियों की कहानी बताएंगे जो इन दिनों कानूनी फंदे में फंसी हुईं हैं, या फिर बीते दिनों में कोर्ट-कचहरी के चक्कर कांटने की वजह से सुर्खियों में रहीं. ड्रग्स केस से शुरू हुई जांच की आंच अब बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारें शाहरूख खान के घर तक पुहंच गई है. बेटा जेल में है जबकि आर्यन के दोस्त अब एनसीबी के रडार पर हैं. आज हम बॉलीवुड के दस ऐसे बड़े चेहरों की बात करेंगे जो कानूनी पचड़े की वजह से परेशान हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारों की जिदंगी में आए बवंडर के पीछे कानून का फंदा है, किसी का नाम ड्रग्स केस में है, कोई टैक्स चोरी के घेरे में हैं, कोई ईडी के फेर में फंसा हुआ है. नाम अलग-अलग लेकिन जांच की आंच बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरों तक पहुंच चुकी है या फिर पहुंचने वाली है. देखिए ये एपिसोड.