Ramayan को ऑन एयर हुए आज डेढ़ दशक हो गए हैं. इतने सालों में रामायण की लोकप्रियता घटी नहीं, बल्कि बढ़ी ही है. खासकर कोरोना के इस समय में रामायण का रीप्ले बहुत पसंद किया गया. इतने साल बीतने के बाद अब दोबारा Arun Govil भगवान Ram के Role में नजर आएंगे. इस बार वे Akshay Kumar की Comedy Film Oh my God के Second Part में भगवान Ram के रोल में दिखेंगे. Arun Govil के Fans दोबारा उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. इसी के साथ Arun Govil दोबारा फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं. अरुण ढाई दशक बाद फिल्मों में वापसी करेंगे. इससे पहले Arun Govil कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आइए उनके फिल्मी Career पर नजर डालते हैं.