scorecardresearch
 
Advertisement

T-20: क्या मनमाने फैसलों की वजह से WC में उड़ रही Team India की खिल्ली?

T-20: क्या मनमाने फैसलों की वजह से WC में उड़ रही Team India की खिल्ली?

भारत के खाते में एक और हार आ गई. पाकिस्तान से हारे थे तो लगा था कि पड़ोसियों का तुक्का चल गया और टीम इंडिया का एक खराब दिन आ गया. लेकिन न्यूजीलैंड ने कमियों की परतें उधेड़ कर रख दीं. साबित कर दिया कि जिस तरीके और तेवरों के साथ टी 20 क्रिकेट टीम इंडिया खेल रही है, वो तो दुनिया कब की खेलकर 50-50 की चैंपियन बन चुकी थी. टीम इंडिया भी 50-50 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, टी 20 में भी बनी थी. लेकिन बनी थी और फिर बनेगी में बहुत फर्क होता है. अब आपको इस फर्क का फासला दिखाते हैं. जो आंकड़े हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उन पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि टीम इंडिया का सच, सच में कितना कड़वा है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement