scorecardresearch
 

2007 के T20 वर्ल्डकप विनर इरफान पठान का बर्थडे आज, PAK के खिलाफ किया था धमाल

क्रिकेट के मैदान पर फैंस को कई यादगार पल देने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज (27 अक्टूबर) 37 साल के हो गए. साल 1984 में बड़ौदा में जन्मे इरफान पठान का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कोई भुला नहीं सकता.‌

Advertisement
X
irfan pathan (File)
irfan pathan (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इरफान पठान ने कुल 173 इंटरनेशनल मुकाबले खेले
  • PAK के खिलाफ किया था यादगार प्रदर्शन

क्रिकेट के मैदान पर फैंस को कई यादगार पल देने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज (27 अक्टूबर) 37 साल के हो गए हैं. साल 1984 में बड़ौदा में जन्मे इरफान पठान का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा. लेकिन पाकिस्तान की धरती पर ली गई हैट्रिक और टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को कोई भुला नहीं सकता.‌

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इरफान पठान को जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, '173 अंतरराष्ट्रीय मैच, 301 इंटरनेशनल विकेट और 2,821 इंटरनेशनल रन. टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2007 विनर. इरफान पठान को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.' 

...वो यादगार हैट्रिक 

साल 2006 में भारत-पाक के बीच कराची में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था. गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर भारत कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद तो इरफान पठान ने मैच के पहले ही ओवर में यादगार हैट्रिक बना दी. उन्होंने ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर सलमान बट्ट, कप्तान यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके साथ ही इरफान टेस्ट मैचों में हरभजन के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.

Advertisement

पाक टीम को किया चित

2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इरफान पठान ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल मुकाबले में तो पठान ने कहर बरपाते हुए 16 रन देकर तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इस दौरान उन्होंने शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और यासिर अराफात जैसे बल्लेबाजों का शिकार किया. फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे इरफान ने पूरे टूर्नामेंट में 14.90 की औसत से 10 विकेट लिए.

इंटरनेशनल करियर 

इरफान ने 2003 से 2008 तक भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी हासिल किए. अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट जबकि मैच में दो बार दस विकेट चटकाए. इरफान पठान ने 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल में भी भाग लिया. वनडे इंटरनेशनल में इरफान पठान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल में इरफान ने 28 विकेट चटकाने के अलावा कुल 172 रन बनाए. 

चैपल ने खराब किया करियर? 

इरफान पठान अपने करियर की शुरुआत में अपनी गति और स्विंग गेंदबाजी के लिए विख्यात थे. लेकिन ग्रेग चैपल के कोच बनने के बाद उनका प्रदर्शन धीरे-धीरे गिरने लगा और  उन्हें चोटों से भी दो-चार होना पड़ा. ऐसे में उनका टीम से अंदर-बाहर होने का सिलसिला जारी रहा. कहा जाता है कि ग्रेग चैपल ने उन्हें बल्लेबाजी पर भी फोकस करने के लिए कहा था, ऐसे में उनकी गेंदबाजी में धार खत्म होती चली गई. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement