T20 WC, IND VS NZ: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेल रही है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत है. लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल पाए, उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया.
कप्तान विराट कोहली ने टॉस के वक्त जानकारी दी कि सूर्यकुमार यादव की पीठ में तकलीफ है, इसलिए हमें ये बदलाव करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है.
BCCI की ओर से जानकारी दी गई है कि सूर्यकुमार यादव को पीठ में कुछ तकलीफ हुई है. उन्हें मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है. इसलिए सूर्यकुमार यादव आज होटल में ही रुके हैं.
🚨 UPDATE: Suryakumar Yadav complained of back spasms. He has been advised rest by the BCCI Medical Team and has stayed back at the team hotel.#TeamIndia #T20WorldCup #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
सूर्यकुमार यादव बीते कुछ वक्त में भारत की टी-20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं, आईपीएल में उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में भारत के लिए ये एक बड़ा झटका साबित हुआ है. हालांकि, उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिला है जिन्होंने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की.
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 5 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 150 रन बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक भी है. जबकि 3 वनडे मैच में 124 रन सूर्यकुमार यादव के नाम हैं.
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डी. मिचेल, केन विलियमसन, जेम्स निशम, डी. कॉनवे, ग्लेन फीलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टीम साउदी, एडम मिलन, ट्रेंट बोल्ट