अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय शो में भारत के रहस्यमयी सरोवरों के रहस्यों पर बात हुई. मध्य प्रदेश के आगर मालवा में मोती सागर तालाब है, जिससे कई अविश्वसनीय मान्यताएं जुड़ी हैं. स्थानीय लोग दावा करते हैं कि सरोवर के पानी के नीचे राजा का खजाना छिपा है.