scorecardresearch
 
Advertisement

जब 19 दिनों तक लड़ते रहे भारतीय सैनिक, देखें 1971 में हिली युद्ध की वीरगाथा

जब 19 दिनों तक लड़ते रहे भारतीय सैनिक, देखें 1971 में हिली युद्ध की वीरगाथा

1971 के युद्ध की वो पहली लड़ाई या कहें हिली की खूनी जंग भारत के इतिहास में दर्ज है. ये एक लौती ऐसी लड़ाई थी जहां एक ही जंग के लिए तीन-तीन महावीर चक्र प्रदान किए गए. 1971 में 7 नवंबर में भारत ने अतग्राम और गाज़ीपुर की लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों को करारी शिकस्त दी थी. हिली की लड़ाई में कोर कमांडर जनरल सगत सिंह को कहीं से सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की '202 इंफ़ैंट्री ब्रिगेड' को सिलहट से हटा कर ढाका की रक्षा के लिए ले जाया गया है. जनरल ने योजना बनाई कि गोरखा सैनिकों को उनके पास उपलब्ध 10 हेलिकॉप्टरों से सिलहट में लैंड कराया जाएगा और वो वहां तुरंत कब्ज़ा कर लेंगे. कहा जाता है कि इतिहास में जगह ऐसे ही नहीं मिलती, वो हासिल करनी होती है और हिली की लड़ाई कुछ ऐसी ही रही. देखिए वंदे मातरम का ये खास एपिसोड.

Advertisement
Advertisement