यूपी के बहराइच जिले में जंगल से निकली मौत रह रह कर अलग-अलग घरों की खुशियां उजाड़ रही है. लखीमपुर में बाघ इंसानों के लिए काल बना है, तो बहराइच में भेड़िये परिवार के परिवार तबाह कर रहे हैं. पिछले डेढ़ महीनों से इस जिले के 35 गांवों में भेड़ियों के हमले से ही 9 बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो चुकी है. ये सिलसिला लगातार जारी है. देखें वारदात