बीते 78 सालों से पाकिस्तान कश्मीर के नाम पर कश्मीर और भारत को लहूलुहान करता रहा. पड़ोसी पाकिस्तान की इसी नापाक हरकत की वजह से सरहद पर कभी सुकून नहीं रहा. अब उसी पाकिस्तान ने सबसे ताजा जख्म पहलगाम की सूरत में दिया है. वही पहलगाम जो कश्मीर में है और वही कश्मीर जो पाकिस्तान की नजरों में शुरू से ही खटकता रहा है. देखें वारदात.