टी-24 उर्फ उस्ताद नाम के बाघ पर चार इंसानों को मार कर बाघ से आदमखोर बन जाने का इल्जाम था. अदालत ने उस्ताद को आदमखोर करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई. ये जब तक जिंदा रहेगा चिड़ियाघर में ही रहेगा.