आईएसआईएस का सबसे ज्यादा कहर महिलाओं पर टूटा है. बगदादी के राज में महिलाओं को बम, बंदूक, पिस्तौल का नहीं बल्कि अपने अस्तित्व का खतरा है. जहां महिलाओं को पिंजरे में जंजीरों से बांध कर रखा जाता है. इतना ही नहीं बाकायदा महिलाओं की नीलामी की जाती है.