पिछले महीने 21 अगस्त और फिर इस महीने 2 सितंबर को दो अलग-अलग वीडियो आया था. इराक में पिछले कई महीनों से खून-खऱाबा कर रहे आईएसआईएस की तरफ से जारी दोनों वीडियो में एक अमेरिकी पत्रकार और एक ब्रिटिश पत्रकार का सिर कलम करते दिखाया गया था. आपको याद होगा कि दूसरे वीडियो के आखिर में एक दूसरे ब्रिटिश बंधक को दिखाया गया था और ये धमकी दी गई थी कि अगर अमेरिकी ने इराक पर हवाई हमले बंद नही किए तो उस दूसरे ब्रिटिश बंधक का भी सिर कलम कर दिया जाएगा, और ठीक 11 दिन बाद सचमुच तीसरे सिर के साथ आईएसआईएस ने तीसरा वीडियो जारी कर दिया.
Vardaat episode of 14th September 2014