उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 'ड्रोन चोर' की अफवाह ने दहशत फैला रखी है. इस अफवाह के चलते रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि नामक एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. गांववालों को लगा कि वह ड्रोन वाला चोर है. वहीं, हरदोई में भी अनुज नामक एक व्यक्ति को इसी शक में बुरी तरह पीटा गया. देखें वारदात.