देश के इतिहास में शायद ये पहली बार है जब किसी एक शख्स को मारने के लिए हथियारों का पूरा जखीरा ही इकट्ठा कर लिया गया हो. जिन 8 शूटरों ने मूसेवाला पर गोली चलाई, उनमें से चार से छह शूटरों का पकड़ा जाना अभी बाकी है. जब वो पकड़े जाएंगे, तब उनके हथियार भी अभी तक के बरामद हुए हथियारों में शामिल होंगे जिनमें एक-47 भी है. हथियारों का इस्तेमाल अमूमन देश के किसी भी हिस्से में कोई भी गैंगस्टर किसी को मारने के लिए नहीं करता है लेकिन लॉरेंस गैंग किसी भी कीमत पर सिद्धू मूसेवाला को मारना चाहता था और इसीलिए उसने हर तरह के हथियारों के इंतजाम किए थे. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.