बरेली के एसएसपी ऑफ़िस में बना 'वार रूम' 22 टीमों में बंटे कम से कम सौ पुलिस वाले 15 सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग 600 नए सीसीटीवी कैमरों का इंस्टालेशन 1.5 लाख मोबाइल नंबरों के डंप डाटा की जांच 25 किमी के दायरे में चलती तफ़्तीश और आख़िरकार... साल भर बाद शिकंजे में आया 'सीरियल किलर'. देखें पूरी कहानी.