वैसे तो राजस्थान का ये इलाका यहां कि खूबसूरती और झीलों के लिए मशहूर है लेकिन इसी इलाके में ऐसी काली दुनिया मौजूद है जो सामने होकर भी किसी को नजर नहीं आती और ये काली दुनिया उन जिंदा इंसानों की है जो जीते जी बेजान चीजों की तरह खरीदे और बेचे जाते हैं. ये दुनिया है बेटियों के बाजार की. इसमें एक मामला राजस्थान के कोटरा के मामेर में रहने वाली बच्ची का है. सुनिए 16 साल की इस मासूम की कहानी.