अमेरिका एक बार फिर ख़ून के आंसू रो रहा है. टेक्सास के एक स्कूल में हुई शूटआउट की वारदात में क़रीब 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं. 18 साल के एक सिरफिरे नौजवान ने आख़िर किस ज़ेहनी हालत के चलते इस ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम दिया, ये तफ्तीश का मसला हो सकता है, लेकिन इस वारदात ने अमेरिका के ख़ौफ़नाक गन-कल्चर की हक़ीक़त को सामने ला दिया है. देखें वारदात.
An 18-year-old gunman, Salvador Ramos, opened fire on kids and staffers at a Texas school in the US on Tuesday, killing at least 19 students and two teachers. Watch this video to know more.