बिहार के बेतिया में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिससे पुलिस के साथ सभी अधिकारी भी परेशान रहे. यहां महेंद्र कॉलोनी स्थित अरूण कुमार के घर में घुसे युवक ने छह घंटे तक उत्पात मचाया. उसने पिस्टल की नोक पर छह लोगों को छह घंटे तक बंधक बनाए रखा. लोगों को बचाने पहुंची पुलिस को भी उसने बंधक बना लिया,पुलिस ने युवक के पास से कई बंदूक की गोली भी बरामद की हैं, गोलियों पर उसने लड़की के माता-पिता और खुद का नाम भी लिखा था. बताया जा रहा है कि सनकी डिलीवरी बॉय बनकर घर में घूसा था. देखें वारदात.