शादी में मिला तोहफा गुजरात के एक परिवार के लिए बहुत खतरनाक साबित हुआ. विवाह समारोह में मिले गिफ्ट पैकेट को खोलते समय हुए ब्लास्ट में नवविवाहित युवक समेत उसका भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल दूल्हे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. यह पूरा मामला नवसारी जिले के वंसदा तालुका स्थित मीठांबरी का है. इस गांव में बीते 12 मई को एक शादी हुई थी. जहां तमाम मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन को उपहार भेंट किए थे. बीते मंगलवार को ही नवविवाहित लतेश गावित ने फुर्सत के पलों में घर पर इन्हीं तोहफों को बारी-बारी देखना शुरू किया. इसी बीच, उपहार स्वरूप मिले एक टेडी बियर में जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में दूल्हा समेत उसका 3 साल का भतीजा बुरी तरह झुलस गए. देखें वारदात.
A newly-married man and his 3-year-old nephew were seriously injured in Gujarat’s Navsari district after one of his wedding gifts blew up. Watch Vardaat.