नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक सीधे तौर पर ऐसा एक भी सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके एल्विश यादव किसी जहरीली रेप पार्टी का कभी हिस्सा रहे. अब एल्विश यादव और सपेरे से आमने-सामने पूछताछ की तैयारी है. क्या इस पूछताछ में जहरीली रेव पार्टी के राज़ खुलेंगे? देखें वारदात.