मेरठ में 8 साल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई. विशाल पर मां, पत्नी और पिता की हत्या का आरोप लगा. फिर विशाल की चौथी पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी कि विशाल ने उसका भी 3 करोड़ का बीमा कराया है और जिसके नाम पर बीमा होता है, उसकी मौत हो जाती है. देखें वारदात.