scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow Murder Case: PubG खेल के पीछे सिर्फ मोबाइल गेम है या कुछ और? देखें वारदात

Lucknow Murder Case: PubG खेल के पीछे सिर्फ मोबाइल गेम है या कुछ और? देखें वारदात

रात के अंधेरे में हुए एक क़त्ल की परतें अब दिन के उजाले में धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं. चालीस साल की लखनऊ की साधना या यूं कहें कि पबजी वाली मर्डर की जो कहानी अब तक जितनी सीधी-साधी लग रही थी, वो पबजी के गेम की तरह ही दोस्तों और दुश्मनों के बीच उलझ कर रह गई है. जिस केस को लखनऊ पुलिस पहले दिन से ही सुलझा-सुलझाया केस मान कर इत्मीनान से बैठी हुई थी, उस केस में अब ऐसे-ऐसे ख़ुलासे हो रहे हैं कि ये कहना मुश्किल हो गया है कि मामला पबजी का है या पबजी गेम के पीछे का खेल कुछ और है? इस पबजी मर्डर केस में सवालों की शक्ल में कुछ नए ख़ुलासे सामने आए हैं. देखें वारदात.

The Lucknow murder mystery is unfolding little by little every day. The story of the murder, which seemed so simple till now, has now gotten entangled. Lucknow Police was sure that the case is resolved, but now new revelations have changed the course of the case. Watch Vardat.

Advertisement
Advertisement