आतंकवाद से हर रोज जूझ रहे भारत के खिलाफ पाकिस्तान में एक ऐसी ब्रिगेड पनप रही है, जो हिंदुस्तान को आने वाले दिनों में तबाह करने के लिए तैयारियों में जुट चुकी है. इस ब्रिगेड का नाम है- 'लेडी ब्रिगेड'. हाथों में बंदूक और दिमाग में जहर लिए ये महिला फिदायीन अगर अपने इरादों में कामयाब हो गईं, तो हिंदुस्तान दहल जाएगा.