दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां अब एक-एक मिनट की कहानी जोड़ने में जुटी हैं. जिस सफेद i20 कार में विस्फोट हुआ, उसने 10 घंटे 48 मिनट में राजधानी की कई सड़कों पर सफर किया. कार ब्लास्ट की साजिश का सूत्रधार कौन है, लाल किले के करीब तक विस्फोट कार कैसे पहुंची। कार ब्लास्ट की साजिश में कितने लोग शामिल थे?आखिर साजिश की कई परतों में लिप्टी दिल्ली ब्लास्ट की सच्चाई क्या है? ये सब सवाल जांच के दायरे में हैं.