हाल के वक्त में कत्ल के बाद श्रद्धा केस समेत ऐसे दर्जनों केस सामने आए, जिनमें कातिल लाश को ठिकाने लगाने के अलग-अलग तरीक़े चुन रहा था. लेकिन चार साल के अपने ही बेटे के कत्ल की आरोपी सूचना सेठ इन सबसे अलग थी. वो 22 घंटे तक गोवा के होटल के कमरे में उसी बेड पर लेटी और बैठी रही, जिसपर उसके बेटे की लाश पड़ी थी. देखें वारदात.