रैलियां हों, रोड शो हो या फिर कुछ और. हर पार्टी-हर नेता मानो पश्चिम बंगाल में कोरोना के खतरे को भूल गया है. 5 अप्रैल से राज्य में कोरोना 130% की रफ्तार से फैल रहा है. जो देश से दोगुनी है. हालात और न बिगड़े इसके लिए हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा है. जिलाधिकारियों से ये कहना पड़ा है कि कोरोना के नियमों को लागू करवाने की जिम्मेदारी उनकी है. देखें
Calcutta High Court has issued directions to the District Magistrate of all districts and Chief Election Officer, West Bengal, to ensure that COVID guidelines for conducting elections are implemented in a strict manner in wake of rising COVID-19 cases in the State.