scorecardresearch
 
Advertisement

नदी नाले उफान पर, टूट कर बिखर रहे पहाड़, देखिए कुदरत का कहर

नदी नाले उफान पर, टूट कर बिखर रहे पहाड़, देखिए कुदरत का कहर

बारिश और बाढ़ से आधा हिंदुस्तान कराह रहा है. पहाड़ों पर तो राह चलना मुश्किल हो गया है. नदी-नालों ने हाइवे को कब्जा कर लिया है तो दरकते पहाड़ कब कहर बरपा दे पता नहीं. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तो ड्राइवर ने जरा सी हिमाकत की और उसकी जान जाते-जाते बची. ऐसे वक्त पर कूद कर ड्राइवर तो भाग गया लेकिन टाटा सूमो का क्या हाल हुआ आप देख सकते हैं. नाले की धार में सूमो टिक नहीं पाई. भीनी दरिया में अचानक जलस्तर बढ़ गया. ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही दरियामें जा फंसा. सूमो के बेकाबू होता देख वो किसी तरह निकल भागा. देखिए सुबह सुबह में पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement