कहीं बारिश ने कहर बरपाया तो कहीं सैलाब ने तबाही मचाई. यूपी हो या उत्तराखंड, बिहार हो या गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक के भी कई इलाकों में बाढ़ और बारिश ने विनाशलीला दिखा दी. उत्तराखंड में कहीं नदियों में सैलाब ने जीना मुश्किल किया तो कहीं मूसलाधार बारिश ने. शनिवार की रात देहरादून में बादल ऐसे बरसे कि सड़कों पर नदियों का नजारा दिखाई देने लगा. सड़क पर कार तक बहने लग गईं. देहरादून में ही चार दुकानें देखते ही देखते जमींदोज हो गईं. उधर, जोशीमठ के पास बदरीनाथ चमोली हाइवे पर जमकर भूस्खलन हुआ. मिट्टी के साथ साथ बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आ गए, जिसके चलते हाइवे ठप हो गया. देखिए ये रिपोर्ट.