उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस घटना के संबंध में उन्होंने संभल, अयोध्या और बांग्लादेश की घटनाओं को एक साथ जोड़कर हिंदू विरोधी सोच का जिक्र किया. घटनास्थल से मेड इन पाकिस्तान कारतूस मिलने से पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में NIA की मदद ली जाएगी. योगी ने उपद्रवियों से नुकसान की वसूली का आदेश दिया है. इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए योगी को डीएनए टेस्ट की चुनौती दी है. बीजेपी और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. विपक्ष पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.