गुजरात के चुनावी अभियान में चुनावी संग्राम छाया रहा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राहुल ने सोमनाथ मंदिर के दर्शन के साथ प्रचार शुरू किया, तो मोरबी से प्रधानमंत्री ने अपना और संघ का रिश्ता जोड़ा. बोले- बीजेपी-संघ हमेशा मोरबी के साथ खड़ी रही, पर इंदिरा गांधी मुंह पर रुमाल रखकर मोरबी आईं थीं. दूसरी तरफ, देश में इस वक्त पद्मावती से बड़ा विवाद कोई और नहीं चल रहा है और इसी विवाद के जौहर कुंड में पद्मावती बनकर कूद गई हैं, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के इसी गाने से विरोध की चिंगारी भड़की है. करणी सेना इसी गाने को लेकर हल्ला काट रही है कि फिल्म में पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण को घूमर करते हुए क्यों दिखाया गया. क्षत्रिय अस्मिता की दुहाई देने वाली करणी सेना अब अपर्णा यादव से नाराज है, क्योंकि एक निजी कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने दीपिका वाला घूमर डांस किया.