बंगाल की सियासत में संस्कार पर सियासत मची है. आज दिनभर प्रधानमंत्री मोदी के असम और बंगाल दौरे की चर्चा होती रही. बंगाल में ममता बनर्जी के परिवार को भेजी गई पूछताछ की नोटिस को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ममता बनर्जी के गढ़ में थे. करीब 8 मिनट का बंगाल पर बोले. आज बंगाल में जांच की सियासत पर नरेंद्र मोदी ने क्या कहा- क्या भतीजे अभिषेक बनर्जी के चक्कर में फंस गई ममता बनर्जी? रुजिरा नरूला, मेनका गंभीर पिछले दो दिनों से ममता बनर्जी के परिवार से जुड़े इन्हीं दो नामों की चर्चा हो रही है. आज सब जानना चाहते है कि आखिर ममता बनर्जी के परिवार से जुड़े इन दो नामों को सीबीआई ने पूछताछ का नोटिस क्यों भेजा है? ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजिरा और कोयला घोटाले का कनेक्शन क्या है, क्यों सीबीआई ने मेनका गंभीर से घंटो पूछताछ की? देखें स्पेशल रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.