scorecardresearch
 
Advertisement

Abhishek Banerjee की पत्नी को CBI का नोटिस, क्या West Bengal में शुरू प्रेशर पॉलिटिक्स? देखें दंगल

Abhishek Banerjee की पत्नी को CBI का नोटिस, क्या West Bengal में शुरू प्रेशर पॉलिटिक्स? देखें दंगल

विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हर रोज सियासी दांवपेच का नमूना सामने आता जा रहा है. 19 फरवरी को बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया तो आज ममता के सांसद भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजिरा को सीबीआई ने नोटिस थमा दिया. सीबीआई के एक्शन से TMC आगबबूला है और अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि वो इन हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं. सवाल है कि कहीं ये मामला भतीजे पर निशाना और ममता को डराने वाला तो नहीं है. देखें दंगल, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement