scorecardresearch
 
Advertisement

Coal Smuggling Case में CBI नोटिस पर Abhishek Banerjee की पत्नी ने दिया जवाब, देखें क्या कहा

Coal Smuggling Case में CBI नोटिस पर Abhishek Banerjee की पत्नी ने दिया जवाब, देखें क्या कहा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीबीआई ने सीधे ममता बनर्जी के परिवार पर शिकंजा कस दिया है. उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पर रविवार को सीबीआई पहुंच गई. अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला के नाम पर नोटिस थमा दिया. इसके अलावा अभिषेक की साली को नोटिस दिया गया है. दोनों को आज सीबीआई के सामने पेश होना है. हालांकि, इस बीच रूजिरा नरूला बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई को चिट्ठी लिखकर अधिकारियों को घर पर बुलाया है. रूजिरा ने लिखा कि 23 फरवरी को सीबीआई के अधिकारी मेरे घर पर आकर मुझसे पूछताछ कर सकते हैं.

Rujira Banerjee, the wife of Trinamool Congress (TMC) MP Abhishek Banerjee, responded to the Central Bureau of Investigation (CBI), saying the CBI may visit her residence between 11am and 3pm on Tuesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement