आज स्पेशल रिपोर्ट में संसद में खेले जा रहे पॉलिटिकल मैच की बात करेंगे. आज से टीम 'I.N.D.I.A' और टीम NDA के बीच तीन दिवसीय अविश्वास प्रस्ताव मैच की शुरूवात हो गई. 2024 के फाइनल से पहले दोनों टीमों के लिए ये मैच नाक की लड़ाई है, एक दूसरे पर सियासी चढ़ाई है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.