क्या बॉलीवुड में ड्रग्स की बात करने का मतलब थाली में छेद करना है? उस ड्रग्स से गंदी हुई थाली की सफाई जरूरी है? रवि किशन के उठाए सवाल पर जया बच्चन के जवाब को लेकर बॉलीवुड बंट गया है. एक खेमा मानता है कि ड्रग्स की बात बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए की जा रही है. दूसरा खेमा कहता है कि ड्रग्स की गंदगी को साफ करने के लिए थाली में छेद करना जरूरी है. ड्रग्स पर बॉलीवुड में स्टार वार छिड़ा है. सुशांत की मौत से शुरु हुई ड्रग्स की कहानी अब बड़े-बड़े सितारों के नाक की लड़ाई में बदल गई है. पूरा बॉलीवुड बंट गया है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.