scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Connection पर बॉलीवुड दो फाड़! देखें क्या बोले रवि किशन और जया बच्चन

Drugs Connection पर बॉलीवुड दो फाड़! देखें क्या बोले रवि किशन और जया बच्चन

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की गूंज कल लोकसभा में उठी तो आज राज्यसभा में जया बच्चन भड़क उठीं. जया बच्चन ने कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं. जया बच्चन ने ये बात कल बीजेपी सांसद रवि किशन के उस बयान पर कही जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की गहराई से जांच करने की मांग की थी. जया बच्चन ने कहा कि जिन लोगों ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया, उन्होंने ही इसे गटर बुलाया. देखें कैसे ड्रग्स कनेक्शन पर बॉलीवुड दो फाड़ हो गया है.

The revelation of Bollywood drug connection has divided the film industry in two. Actor-politician Jaya Bachchan today sharply rebutted BJP MP and film actor Ravi Kishan's comments in parliament about drug addiction in Bollywood. Watch the video.

Advertisement
Advertisement