वो है तो मक्खी लेकिन मौत का दूसरा नाम बन चुकी है. वो मंडराती है, तो मौत के साये घूमते दिखाई देते है. उसका खौफ इतना, कि लोग उसके नाम सुनकर ही डर जाते हैं. उसकी आहट सुनते ही घर में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं. आखिर क्या बला है मौत बांटने वाली ये मक्खी? पूरी दुनिया में क्यों छाई हुई है सुर्खियों में?