भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन के झंडे तले लड़ा था. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद ही केजरीवाल ऐलान कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगे. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अब आम आमदी पार्टी का आरोप है कि प्रत्याशियों की लिस्ट भले ही कांग्रेस की हैं, लेकिन प्रत्याशियों की फंडिंग बीजेपी कर रही है.